Haritima Devalaya (Temple having Collection of Rare Plants & Medicinal Herbs)

वनस्पतियों से जुड़े शान्तिकुञ्ज के दो प्रमुख अभियान हैं, 1. हरीतिमा संवर्धन- वृक्षगंगा अभियान और 2. वनौषधियों से स्वास्थ्य संवर्धन। हरीतिमा देवालय में विभिन्न क्षेत्रों में पायी जाने वाली सामान्य और दुर्लभ जड़ी- बूटियाँ संग्रहीत हैं । यहाँ उनकी पहचान कराने, उनके गुण और उपयोग विधि बताने का विधिवत् प्रशिक्षण दिया जाता है। लोगों को बताया जाता है कि वे इन सस्ती, सर्वसुलभ जड़ी- बूटियों का सेवन करते हुए भी कैसे पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं। इस शिक्षण का एक मासीय लोकसेवी प्रशिक्षण सत्र में भी समावेश है।

हरीतिमा देवालय में गमले, घर, खेत आदि में वृक्ष कैसे लगायें, हरीतिमा कैसे बढ़ायें, इसका भी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ आने वालों को प्रसाद के रूप में विभिन्न वृक्षों की पौध भी उपलब्ध करायी जाती है।

Photos



अपने सुझाव लिखे: