नव सृजन युवा संकल्प समारोह, नागपुर

दिनांक 26, 27, 28 जनवरी 2018

युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म चेतना एवं युवा प्रेरक श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी के अथक प्रयास ने तरुणाई के लिए नवयुग के निर्माण की आधार शिला रख दी है। शान्तिकुंज ने युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में निखारने की प्रक्रिया को एक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन और अभियान का रूप दिया है ताकि भारतवर्ष अपनी अपरिमित आध्यात्मिक श्रेष्ठता, सम्प्रभुता और सम्पन्नता के शिखर पर पुन: प्रतिष्ठित हों सके ।
इन्हीं विचारों एवं कलापों को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु वर्ष 2016 एवं 2017 को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने युवा क्रांति वर्ष के रूप में मनाया गया जिसकी पूर्णाहुति आगामी 26 से 28 जनवरी 2018 में देश के केंद्र स्थल नागपुर में संपन्न होगी। जिसमें देश के 650 जिलों के चयनित सृजनशील युवा प्रतिनिधि भागीदार बनेंगे। continue reading


युवा क्रांति रथ - समर्थ राष्ट्र के लिए युवा पीढ़ी तराशने का विशेष अभियान

नव सृजन युवा संकल्प समारोह का प्रारूप


समारोह का विस्तृत विराट रूप




दिनांक 26, 27, 28 जनवरी 2018 माँ उमिया धाम , कापसी , भंडारा रोड नागपुर

Online Registration


Brouchers


News More News

Videos More Videos

Highlights

Special Attraction

चार सूत्र

एक विचार - आत्म निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है 
दो सन्दर्भ - राष्ट्र और विश्व की समस्याओं के समाधान खोजना 
तीन अभ्यास - युग निर्माण हेतु उपासना, साधना एवं आराधना से श्रेष्ठ युवा का गठन 
चार कार्य - सृजनशील युवाओं को खोजें , उनके व्यक्तित्व के निर्माण का प्रशिक्षण, 

श्रेष्ठ युवाओं को संघबद्ध करना और चैतन्य राष्ट्र के नव निर्माण में उन्हें नियोजित करना ।

Contribute / Participate

आवाहन है उन युवा प्रतिभाओं का , जो पेट प्रजनन के पाशविक जीवन से आगे उठकर अपने देश भवानी भारती की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहते हैं । अत: इन महान लक्ष्यों की पूर्र्ति के इस कालजयी युवा आंदोलन में आपका हार्दिक स्वागत है । 

चार लक्ष्य - चार परिणाम 
स्वस्थ युवा - सशक्त राष्ट्र 
शालीन युवा - श्रेष्ठ राष्ट्र 
स्वावलम्बी युवा - संपन्न राष्ट्र 
सेवाभावी युवा - सुखी राष्ट्र