सुभाषचंद्र बोस

स्वदेश प्रेम और कर्तव्य- भावना

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>
कलकत्ता की 'सेवक समिति' के एक कार्यकर्ता श्री अनाथबंधु दत्त ने मांडले जेल में श्री सुभाष चन्द्र बोस को एक पत्र भेजा था जिसमें अपनी श्रद्धा सद्भावना प्रकट करते हुए लिखा था कि "आज आप देश से दूर कर दिये गये हैं, इसलिए आपके प्रति हम सब लोगों का प्रेम पहले की अपेक्षा भी अधिक हो गया है।" इसका उत्तर देते हुए सुभाष बाबू ने लिखा था- "मुझे मांडले जेल में रहते हुए ११ महीना हुए हैं। कभी तो मन में आता है कि ये ११ महीने देखते ही देखत कट गये, और कभी ये कितने ही युगों के समान लंबे जान पड़ते हैं। इस समय अपने घरबार की बात मुझे स्वप्न की तरह जान पड़ती है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोहे का फाटक और पत्थर की दिवारें ही एकमात्र सत्य हैं। कभी- कभी मेरे मन में आता है कि जिसने जेलखाना नहीं देखा उसने दुनिया में कुछ नहीं देखा। मैंने तो निश्चय ही जेलखाने में आकर बहुत कुछ सीखा है। अनेक 'सत्य' जो किसी समय छाया की तरह थे, यहाँ आकर बहुत स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं। अनेक नवीन अनुभूतियों ने मेरे जीवन को सबल और गंभीर बना दिया है।"

"मुझे इस बात का तनिक भी दुःख नहीं है कि मुझे जेलखाने में रहना पड़ रहा है। 'माता' के लिए कष्ट सहना तो गौरव की बात है। कष्ट सहन करने में भी आनंद है। अगर ऐसा न होता तो लोग पागल हो जाते। यही कारण है कि अनेक समय कष्ट होने पर भी लोग आनंद से भरकर खूब हँसते हैं। जो चीज बाहर से कष्ट जान पड़ती हैं, वही भीतर की तरफ से देखने पर आनंद बन जाती है। यह सच है कि साल के ३६५ दिन और एक दिन के २४ घंटों में निरंतर मेरा मनोभाव ऐसा ही नहीं बना रहता, तो भी जिस देश- सेवी जेल- यात्री में यह भावना न्यूनाधिक परिणाम में न होगी, वह न तो कष्ट- सहन द्वारा जीवन को परिपुष्ट कर सकता है और ऐसी अवस्था में मन को संयत रख सकता है।"

"पर यह ख्याल मुझे अवश्य आता है कि अगर इन ११ महीनों में मैं बंगाल की जेलों में रहता, तो न मालूम आध्यात्मिक साधना में कितना अग्रसर हुआ जा सकता, पर वह तो होने वाली नहीं। इसलिए अब मैं भगवान् से यही प्रार्थना करता हूँ- "तुम अपनी पताका जिसको दो, उसे उसके ले चलने की शक्ति भी दो।"

"आज बंगाल से दूर रहने के कारण वह मुझे पहले से भी अत्यंत सुंदर और सत्य जान पड़ने लगा है। स्वर्गीय देशबंधु ने अपनी एक रचना में कहा था- "बंगाल के जल, बंगाल की मिट्टी में एक चिरंतन सत्य निहितहै।" अगर मैं एक वर्ष तक यहाँ मांडले की जेल में न रहता तो मुझे उक्त कथन की सत्यता का अनुभव नहीं हो सकता था। अब मुझे बंगाल की शस्य- श्यामला भूमि, वहाँ के मधु- गंध से पूरित आम्रकानन, मंदिरों में धूप आदि का देना, संध्या काल की आरती सबका स्मरण होता रहता है और कल्पना में भी न जाने कितने सुंदर लगते हैं।"

प्रातःकाल अथवा संध्या के समय जब मैं बादलों के छोटे- छोटे टुकडो़ को सामने से जाते हुए देखते हूँ, तो मन में आता है कि 'मेघदूत' के किसी यक्ष की तरह उनके द्वारा अपने हृदय की श्रद्धा- भावना बंग- जननी के चरणों में भिजवा दूँ।"

<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118